सेवा, सिमरन व सत्संग गुरसिख के जीवन का मूल आधार : महात्मा जगन नाथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से संत निरंकारी मिशन की ब्रांच भंगाला मानसर में सप्ताहिक सत्संग का आयोजन मुखी महात्मा अशोक कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर महात्मा जगन नाथ जी ने प्रवचन करते हुए कहा कि इंसान में जब सेवा करने के गुण विकसित होते है तो वह सभी की भलाई के लिए कार्य करता है। उसमें सेवा भावना विकसित होती है। वह सब की सेवा गुरु के कहने के अनुसार करता है तथा सत्संग में जब व्यक्ति आता है वह परमात्मा के गुणगान करता है व सुनता है। उसकी बुद्धि में अच्छे गुणों का निवास होता है।

Advertisements

गुरसिख के जीवन में सेवा, सिमरन व सत्संग उसके जीवन का मुल आधार होते है। इस मौके पर भंगाला मानसर के मुखी अशोक कुमार ने कहा कि हम सभी एक परमात्मा के संतान है तथा यदि परमात्मा के बनाए इंसानों से प्यार करेंगे तो परमात्मा खुश होता है। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here