सरकार की योजनाओं की सफलता में भाविप जैसी संस्थाओं का विशेष योगदान:लाली बाजवा


-भारत विकास परिषद ने संजीव अरोड़ा और जगमीत सेठी की अगुवाई में जतिंदर लाली बाजवा को किया सम्मानित-

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद (भाविप) की ओर से नव निर्वाचित चेयरमैन इमप्रूवमैंट ट्रस्ट जतिंदर सिंह लाली बाजवा को प्रांतीय कनवनीर एवं प्रमुख समाज सेवक संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में चेयरमैन बनने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संजीव अरोड़़ा ने परिषद के कार्यों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने सरदार लाली को बताया कि परिषद द्वारा जहां जरुरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह पर आर्थिक तौर पर व सामग्री के रुप में सहयोग किया जाता है वहीं जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च तथा जरुरतमंद मरीजों को दवा उपलब्ध करवाना परिषद के मुख्य कार्यों में शामिल हैं। श्री अरोड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा हर साल जरुरतमंदों को कृत्रिम अंग लगाए जाते हैं तथा उन्हें व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल एवं सुनने वाली मशीनें आदि भेंट की जाती हैं ताकि वे समाज की मुख्यधारा का हिस्सा बनें। उन्होंने सरदार लाली बाजावा को भाविप की तरफ से भविष्य में लगाए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने लाली बाजवा को बधाई देते हुए बताया कि परिषद का हर सदस्य परिषद के पांच सूत्रों में बंधा है तथा पूरी तरह से मानवता की सेवा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरदार लाली बाजवा जैसे ईमानदार और निष्ठावान नेताओं के आगे आने से जनता का विश्वास राजनीतिक पार्टियों के प्रति बढ़ता है तथा होशियारपुर में बाजवा परिवार का अपना एक आधार और स्नेह है।
इस अवसर पर जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने परिषद के अभिनंदन को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद जैसी संस्थाएं जहां मानवता की सेवा में नए आयाम स्थापित कर रही हैं वहीं ऐसी संस्थाएं सरकार के लिए भी काफी सहायी साबित हो रही हैं, क्योंकि सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनकी सफलता में भाविप का विशेष सहयोग रहता है। उन्होंने भारत विकास परिषद के कार्यों की सराहना करते हुए अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर दविंदर अरोड़ा, तिलक राज शर्मा, कुलवंत सिंह पसरीचा, तरसेम मोदगिल, हरजीत सिंह मठारू, बलराज सिंह चौहान, रणजीत सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here