42.50 लाख से गांव जैतपुर की बदली नुहार: डा. राज कुमार

होशियारपुर/चब्बेवाल(द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल के गांवों की नुहार बदलने पर गांव निवासियों की परेशानियों को अपना समझने पर उनको पहल के आधार पर हल करना ही विधायक डा. राज कुमार की पहचान है। गौरतलब है कि गांव जैतपुर निवासियों ने गांव के पानी की समस्या बारे अपने विधायक डा. राज कुमार को अवगत करवाया था। जिस पर डा. राज कुमार ने संबंधित विभाग के साथ बात करके इसका जल्द से जल्द हल करने के लिए कहा था। अब गांव में पीने वाले पानी के ट्यूबवैल लगवाया गया। जिसका उद्घाटन गांव निवासियों ने विधायक डा. राज कुमार से करवाया। इसके अलावा पानी की टैंकी रखवाई गई। कमरा तैयार करवाया गया व पूरे गांव में वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई।

Advertisements

डा. राज कुमार ने बताया कि यह पूरा प्रोजैक्ट करीब 42.50 लाख की लागत के साथ पूरा किया गया। इस पर जैतपुर निवासी बहुत खुश थे। जिस पर उन्होंने डा. राज कुमार का दिल से धन्यवाद किया। गांव जैतपुर को 28.29 लाख रुपए की ग्रांट मुहैया करवाई गई। जिस पर गांव में गलियां-नालियां बनाई गई। शमशान घाट का कार्य पूरा करवाया गया। स्ट्रीट लाईटें व कलगीधर गुरुद्वारा साहिब से गुरुद्वारा सिंह सभा सडक़ के दोनों साइड इंटरलॉक लगवाए गए। इस अवसर पर वाटर सप्लाई विभाग के एक्सियन विजय कुमार, एसडीओ अभी टूटेजा, जेई मनिंदर सिंह, जेई दविंदर सिंह, जेई मोता सिंह, सरपंच जरनैल सिंह, मक्खन सिंह पंच, हरदीप सिंह पंच, लहबर सिंह, कमलेश कौर पंच, चरनजीत सिंह पंच, सुरजीत कौर आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here