गांव शेरपुर गोलिंड में क्रिकेट टूर्नामैंट की हुई शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका शाम चौरासी के गांव शेरपुर गुलिंड जिला होशियारपुर में क्रिकेट प्रबंधक कमेटी की देख रेख में क्रिकेट मैच की शुरुआत उपणीत सिंह धामी की अगवाई में बहुत खुशनुमा माहौल में हुई, जिस में लगभग 64 गांवों की क्रिकेट टीमें भाग ले रही हैं। मैच की शुरुआत के समय समाजिक संघर्ष पार्टी पंजाब के हलका शामचौरासी से एम.एल.ए. के उम्मीदवार मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने खिलाडि़यों के साथ मुलाकात करते समय उनके साथ हाथ मिला कर उनकी हौंसला अफज़ाई की। इस अवसर पर उनके साथ सर्व गुरबचन सिंह सरपंच, नवदीप सिंह धामी प्रबंधक, अमनदीप प्रधान, हरदीप सिंह धामी, हरविंद्र सिंह धामी, राजा खुन-खुन, गुरदीप सिंह धामी, सुशील कुमार, सिमरनजीत सिंह, संदीप कुमार, जसवीर सिंह धामी, राहुल, मुकेश कुमार तथा अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित थे। 

Advertisements

प्रैस को ज़ारी की गई विक्षप्ति के अनुसार मास्टर महिंद्र सिंह हीर ने खिलाडि़यों को टीम स्पिरिट और सदभावना के साथ खेलने का संदेश दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में हीर ने कहा कि नौजवान वर्ग प्रदेश तथा देश का भविष्य हैं जिसके विकास के लिए स्तरीय शिक्षा, खेलें, बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें तथा रोज़गार आदि बहुत ज़रुरी है। जिसकी आज तक सता में आई सरकारों ने अनदेखी की है, जिसके कारण आज नौजवानों को अपना भविष्य धूमिल दिखाई दे रहा है। हीर ने दृढ इरादे के साथ कहा कि इलाके की जनता ने उन्हे विधान सभा में जाने का अवसर प्रदान किया तो सब से पहले वे नौजवानों के भविष्य को सवारने के लिए  प्रयास करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here