यूथ फ़ुटबाल क्लब और ग्राम पंचायत रुड़का कलाँ ने लगाए 2000 से अधिक पौधे

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। यूथ फ़ुटबाल क्लब (वाई.ऐफ.सी.) की तरफ से ग्राम पंचायत रुड़का कलाँ के सहयोग के साथ गाँव और आस -पास के इलाको में 2000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके है और कुछ दिन पहले महेन्दरा फायनांस के सहयोग के साथ गाँव में और पौधे लगाने का काम शुरू किया गया है। महेन्दरा फायनांस से सौरव वालिया ने वाई. ऐफ. सी. रुड़का कलाँ में पहुंच कर गाँव के सरपंच कुलविन्दर कौर कौलधार और पूरी ग्राम पंचायत के साथ इस नेक कार्य की शुरुआत करवाई। इस दौरान करीब एक लाख रुपए की लागत के साथ जकरंडा, निंम, अमलतास आदि पौधे लगाए गए।

Advertisements

वाई. ऐफ. सी. के प्रधान गुरमंगल दास सोनी ने भविष्य में अधिक से अधिक पौधे लगा कर गाँव को और हरा -भरा बनाने की बात कही । उन्होंने बताया कि यूथ फ़ुटबाल क्लब रुड़का कलाँ पिछले दो दशकों से खेल के क्षेत्र साथ-साथ ओर बहुत सी समाज भलाई के कामों में अपना लगातार योगदान डाल रहा है। उन्होंनेकहा कि हमारी संस्था जहाँ इलाके भर के हज़ारों बच्चों और युवाओं के साथ काम कर रही है वही वातावरण की रक्षा और संभाल के लिए भी यतनशील है। उन्होंने बताया कि वातावरण की शुद्धता के लिए वाई. ऐफ. सी. की तरफ से पिछले काफ़ी सालों से गाँव और आस पास के इलाको में पौधे लगाए जा रहे हैं और अब तक 2000 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर सर्व समर्थकी विकास मंच के मैंबर, रोटरी क्लब रुड़का कलाँ इकौ के सभी सदस्य और मिड टाऊन रोटरियन लुपिन्दर कुमार भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here