शिव नामदेव अपना घर में सीनियर सिटीजन दिवस को समर्पित समागम का किया गया आयोजन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़) । शिव नामदेव अपना घर में सीनियर सिटीजन दिवस को समर्पित एक समागम का आयोजन किया गया जिस में पंजाब साइकलिस्ट ऑर्गेनाईजेशन के सीनियर सिटीजन डिस्ट्रिक्ट कोआर्डीनेटर रमेश कुमार की रहनुमाई में साइकल रैली टांडा चौंक से चल कर शिव नामदेव अपना घर आश्रम पहुंची। इस रैली को टांडा चौंक में स्टेट कोआर्डीनेटर डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लों ने हरी झण्डी दिखाई। सीनियर सिटीजन दिवस के इस समागम के प्रबंधक इंद्रजीत सिंह तथा महेश कुमार थे। सैमीनार की प्रधानगी अशोक पुरी, सुखदेव सिंह ढिल्लों, रमेश कुमार, एक्स आर्मीमैन सुरेश कुमार राणा तथा जसवीर सिंह धीमान ने की। रेलवे पुलिस के सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर नरिन्द्रपाल ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया उसके पश्चात बलबीर सिंह, विजय कुमार तथा पुरुषोतम लाल ने सीनियर सिटीजनस को पेश आ रही मुश्किलों तथा एक तंदरुस्त जीवन शैली के बारे में अपने विचार रखे।

Advertisements

जसवीर सिंह धीमान ने नरिंद्र सिंह जस्सल द्वारा निर्मित शिव नामदेव अपना घर की प्रशंसा की तथा कहा कि सीनियर सिटीजन अपनी जीवन शैली में साइकल को जोड़ कर अपने जीवन को सुनहरी बना सकते हैं। इस अवसर पर अशोक पुरी ने बताया कि पंजाब साइकलिस्ट ऑर्गेनाईजेशन जल्दी ही सनातन धरोहर वाले स्थानों तथा आनंदपुर साहिब की यात्रा की तैयारी करेगी। उन्होने कहा मुझे उम्मीद है कि रमेश कुमार जिला कोआर्डीनेटर इस साइकल अभियान को एक सम्मानित स्थान दिलायेंगे। कार्यक्रम के अन्त में स्टेट कोऑर्डीनेटर सुखदेव सिंह ढिल्लों ने कार्यक्रम प्रबंधक इंद्रजीत सिंह तथा महेश कुमार के साथ-साथ कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सीनियर सिटीजनस का धन्यवाद किया। समागम खत्म होने के पश्चात दोपहर के भोजन के साथ यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here