जवानों की कलाइयों पर सजी राखियां, धूमधाम से मनाया गया रक्षा बंधन का पर्व

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। रक्षा बंधन का पर्व जिला राजौरी-पुंछ में धूमधाम के साथ मनाया गया। सीमा के साथ-साथ स्थानीय इलाकों में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की कलाइयों पर भी क्षेत्र की युवतियों ने लंभी आयु की कामनाएं करते गए मुँह मीठा कर राखियां बांधी। और जवानों ने भी उन्हें उपहार भेंट किए। इस अवसर पर युवाओं ने जमकर पतंगबाजी की और देर शाम तक पतंगबाजी का सिलसिला जारी रहा। लेकिन पिछले वर्ष से इसबार पतंगबाजी कुछ कम देखने को मिली। शहर कस्बे में स्थानीय दुकानों में भाई बहनों में काफी चहल-पहल देखने को मिली। सेना द्वारा एएलजी मैदान राजौरी रक्षाबंधन पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सेना जवानों व दक्ष बॉयज होस्टल के बच्चों को स्थानीय युवतियों व सेना अधिकारियों की पत्नियों ने तिलक लगाकर राखियां बांधी।

Advertisements

रक्षा बंधन के अवसर पर बहनों ने भाइयों की कलाइयों पर राखियां बांध कर उनकी लंबी आयु की कामना की। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उन्हें राखियां बांधी। इसके उपरांत भाइयों ने भी बहनों को तोहफे भेंट किए। इसके साथ-साथ सीमा पर तैनात जवानों की कलाइयों पर आसपास के क्षेत्रों में रहने वाली युवतियों ने जाकर राखियां बांधी ताकि जवानों को यह एहसास न हो की वह अपनी बहनों से दूर है। इसके बाद बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर लंबी आयु की कामना की। इस दौरान बाजारों में भी काफी भीड़ देखने को मिली। खास करके मिठाइयों की दुकानों पर काफी भीड़ देर शाम तक नजर आती रही। युवाओं व बच्चों में भी रक्षाबंधन पर काफी खुशी झलकती देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here