सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रक्षा सेवाएं कल्याण अधिकारी कर्नल दलविंदर सिंह( रिटा.) ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी कालेज सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालाजी में पूर्व सैनिकों, पैरा मिलेट्री फोर्स, एस.सी व गरीब वर्ग के बच्चों के लिए शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन कोर्सिज में कंप्यूटर की बेसिक जानकारी व इंटरनेट के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

Advertisements

कर्नल दलविंदर सिंह ने बताया कि इस कोर्स के लिए योग्यता बारहवीं व ग्रेजुएशन(किसी भी विषय से) रखी गई है।  उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए दूसरे वर्गों के बच्चे भी प्रशिक्षण ले सकते हैं। सैनिकों के आश्रितों के अलावा सिविलियन बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए उम्मीदवार अपने असली सर्टिफिकेट लेकर मंगलवार से वीरवार तक सुबह 10 बजे से 3 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय होशियारपुर में पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए सैनिक इंस्टीट्यूट एंड टेक्नालाजी के टेलीफोन नंबर 98157-05178, 01882-246812 व 94 786-18790 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here