देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित पंजाब पुलिस ने लगाया रक्तदान कैंप

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़): देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित “आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए पी.ए.पी. अस्पताल, जालंधर में ख़ून दान कैंप लगाया गया, जिस का उद्घाटन इकबालप्रीत सिंह सहोता, आई.पी.ऐस., स्पेशल डायरैक्टर जनरल, स्टेट आर्म्ड पुलिस, जालंधर की तरफ से किया गया। इस अवसर पर जहाँ उनकी तरफ से ख़ुद और डा. एस.के.कालिया, आई.पी.एस., इंस्पेक्टर जनरल पुलिस की तरफ से रक्तदान किया गया वहां 200 आधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस कैंप में स्व इच्छा के साथ ख़ून दान किया। इस अवसर पर मनजीत सिंह, ए.आई.जी और अस्पताल के डाक्टर भी मौजूद थे।  

Advertisements

इस अवसर पर मुख्य मेहमान ने रक्तदान को सब से उत्तम दान बताते कहा कि रक्तदान करना मानवता की सब से बड़ी सेवा है, जिससे कई कीमती जीवन को बचाया जा सकता है। इस अवसर पर उन ख़ून दान करने वाले व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र भी दिए। वर्णनयोग्य है कि इस महोत्सव के सम्बन्ध में बहादर सिंह, स्पोर्टस सचिव पंजाब पुलिस के नेतृत्व मे एक साइकिल रैली का आयोजन भी किया गया और खेल मुकाबले भी करवाए गए। इस के इलावा पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिस में स्कूल के तीनों ही विंग (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) स्काउटस और गाइड्स और एन.एस.एस के विद्यार्थियों की तरफ से देश भक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे मे भाषण दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here