नेशनल स्पोटर्स डे पर स्कूल में करवाया हॉकी मैच

होशियारपुरर (द स्टैलर न्यूज़)। नेशनल स्पोटर्स डे जो कि भारतीय फील्ड हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस को समर्पित है के संदर्भ में ऊना रोड स्थित एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में हॉकी मैच करवाया गया। जिसमें स्कूल की तीन टीमों ने भाग लिया। इस अवसर स्कूल के प्रधान जीवन जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को भी समर्पित है क्योंकि आज ही के दिन उनका जन्म भी हुआ था। जिन्हें बड़े पैमाने पर हॉकी का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। ध्यानचंद के गोल करने की क्षमता कमाल की थी।

Advertisements

उनके खेलने के दौरान भारत ने हॉकी में तीन गोल्ड मैडल (1928, 1932 और 1936) ओलंपिक में जीते थे। यही वह समय था जब भारत हॉकी में सबसे अच्छी टीम थी लेकिन आज के समय में भी भारतीय हॉकी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में कई दशकों बाद पदक लेकर लौटी है। हॉकी मैच के परिणामों संबंधी जानकारी देते हुए डीन सुनीता दुग्गल ने बताया कि आज के मैच स्कूल की कामर्स, आटर्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल ग्रुप में करवाया गया जिसमें पहला स्थान कामर्स की टीम, दूसरे स्थान पर आटर्स और तीसरे स्थान पर नॉन मेडिकल और मेडिकल की टीम रही। इस अवसर  पर स्कूल के सेक्रेटरी मनिक जैन एवं  ज्वाइंट सेक्रेटरी सुशील जैन भी उपस्थित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here