आंखें कभी मरती नहीं इन्हें शान से दान करें: राजेंद्र मोदगिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी आई बैंक व कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी द्वारा भारत सरकार के आई डोनेशन अवेयरनेस पखवाड़े के दौरान दूसरा अवेयरनेस कैम्प सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पुरहीरां में प्रधान जे.बी.वहल की अध्यक्ष्ता में लगाया गया जिसमें 11वीं तथा 12वीं कक्षा के बच्चों ने तथा समूह अध्यापकों ने भाग लिया। रोटरी आई बैंक के उप-प्रधान संजीव अरोड़ा, सचिव कुलदीप गुप्ता, स. जसवीर सिंह, राजेन्द्र मोदगिल, विजय अरोड़ा एवं अमित नागपाल विशेष रुप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रिंसीपल रमनदीप कौर ने रोटरी आई बैंक की टीम का इस पुण्य कार्य में शामिल होने तथा विद्यार्थियों को नेत्र दान के बारे में जागरुक करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया । समाज सेवी राजेन्द्र मोदगिल ने अपने संबोधन में कहा कि आंखें कभी मरती नहीं इन्हें शान से दान करें।

Advertisements

आंखें दान करना सब दानों से उपर महादान है, यह दान केवल मरने के पश्चात ही किया जा सकता है जिससे दो अंधेरी जिंदगियों को रौशन किया जा सकता है। सचिव कुलदीप गुप्ता व जसवीर सिंह ने विस्तारपूर्वक रोटरी आई बैंक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों व अध्यापकों  को अपने घरों, मुहल्लों तथा आस पड़ोस के लोगों को नेत्र दान करने के लिए जागरुक करने की प्रेरणा दी। संजीव अरोड़ा ने बताया की कॉर्निया एक टिशु होता है जो कि आंख के उपरी भाग में होता है, इसलिए आंखें दान करने के लिए आगे आयें जिससे हमारे समाज से अंधापन दूर हो सके। इस अवसर पर लेक्चरार सुरजीत कौर, अनुपम कुमारी, रीना जसवाल, प्रोमिला जोशी, सुप्रिया वहल, अंजु बाला, ममता पाहवा इत्यादि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here