सरकारी कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 में लिया हिस्सा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर के स्टाफ और विद्यार्थियों ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ’’आजादी का अमृत महोत्सव’’ मनाने के अवसर पर सरकारी निर्देशानुसार प्रिंसीपल डॉ. जसविन्द्र सिंह और एन.एस.एस. प्रोग्राम इंचार्ज प्रो. विजय कुमार की अगवाई में फिट इण्डिया फ्रीडम रन 2.0 में हिस्सा लेते हुए कॉलेज और शहर में दौड़ लगाते हुए स्वयं भी फिट रहने का प्रण लिया और दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित किया। प्रो. विजय कुमार, प्रो. कश्मीर सिंह, प्रो. रणजीत कुमार, प्रो. बिन्दु शर्मा और प्रो. संदीप सीकरी के साथ कॉलेज के एन.एस.एस. और एन.सी.सी. के लगभग 50 वालंटियरज़ इसमें शामिल हुए और प्रोग्राम को कामयाब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisements

नेहरु युवा केन्द्र होशियारपुर के अफसर राकेश कुमार की अगवाई में जिला स्तर पर करवाये गये इस प्रोग्राम में कॉलेज का स्टाफ, एन.एस.एस. और एन.सी.सी. वालंटियरज़ शामिल हुए । उन्होंने राष्ट्रीय गान में हिस्सा लिया और शपथ ली कि वह इण्डिया को फिॅट बनाये रखने के लिए तथा तंदरुस्त रखने के लिए अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभायेंगे। एन.एस.एस. प्रोग्राम अफसर विजय कुमार ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि हमें हमेशा ही अपने देश तथा समाज के प्रति बनते अपने फर्ज को ईमानदारी से निभाना चाहिए। उन्होने कहा सैर करके, कसरत करके, योगा करके, खेलों में हिस्सा लेकर, सकारात्मक सोच रख कर, नशों से दूर रहकर, वातावरण को स्वच्छ रखकर हम इण्डिया को फिॅट तथा तंदरुस्त बना सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here