वज़ीफ़ा स्कीमों के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 16 सितम्बर तक बढ़ाई

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने विभिन्न वज़ीफ़ा स्कीमों के अधीन आवेदन करने की आखिरी तारीख़ में 16 सितम्बर तक वृद्धि कर दी है।इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को अन्य पिछड़ी श्रेणियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप (ग्यारहवी और बारहवीं), अन्य पिछड़ी श्रेणी के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप (छटी से दसवीं), एस.सी विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप और अन्य (कोपोनैंटस-1), एस.सी विद्यार्थियों के लिए प्री-मैट्रिक स्कालरशिप और अन्य (कोपोनैंटस -2), बारहवीं की पढ़ाई जारी रखने के लिए एस. सी. छात्राओं को प्रोत्साहन अवार्ड, अपग्रेडेशन आफ मेरिट आफ एस.सी. स्टूडैंट्स स्कीम, एस.सी. प्राइमरी गर्लज़ स्टूडैंट्स स्कीम के अधीन हाज़िरी स्कलारशिप और बी.सी. /ई.डब्ल्सू.एस. प्राइमरी विद्यार्थियों को हाज़िरी स्कालरशिप के नीचे वज़ीफ़े दिए जाने हैं।

Advertisements

प्रवक्ता के अनुसार वज़ीफ़े के लिए आन लाईन आवेदन भेजने के लिए आखिरी तारीख़ 16 सितम्बर और स्कूलों की तरफ से मंजूरी और आगे ज़िले को भेजने के लिए 18 सितम्बर निर्धारित की गई है। इसके बाद ज़िले इन आवेदनों को मंजूरी देकर 16 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक राज्य को आन लाईन डाटा भेजेंगे। प्रवक्ता के अनुसार ज़िला शिक्षा अफसरों, स्कूल मुखियों और प्रिंसिपल को शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किये पत्र में सभी विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए यकीनी बनाने और डाटा पूरी तरह जांच-पड़ताल करके भेजने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here