नकोदर और शाहकोट में लगाए गए रोज़गार मेलों में 310 नौजवानों का रोज़गार के लिए चयन

जालंधर,(द स्टैलर न्यूज़)। बलाक विकास और पंचायत अफ़सर (बी.डी.पी.ओ.) नकोदर और शाहकोट के दफ़्तर में बुद्धवार को लगाए गए दो रोज़गार मेलों में 310 बेरोजगार नौजवानों का रोज़गार के लिए चयन किया गया । इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि इन रोज़गार मेलों में जहाँ 358 बेरोजगार नौजवानों ने हिस्सा लिया वहीं पुखराज हैल्थ केयर, एल .आई.सी., स्टार हैल्थ इंशोरैंस, हरबलाईफ हैल्थ केयर, आई.सी.आई. सी आई प्रूडेंशियल, फ्यूचर जनरली, ए -वन इंटरनेशनल, एजाईल हर्बल और हैल्थ हर्बल समेत 13 कंपनियाँ ने रोज़गार मेले में पहुँच कर 310 बेरोजगार नौजवानों का रोज़गार के लिए चयन किया ।

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ऐसे ही रोज़गार मेले 2 सितम्बर को बीडीपीओ दफ़्तर लोहियाँ ख़ास और रुड़कां कलाँ, 3 सितम्बर को बीडीपीओ दफ़्तर नूरमहल और जालंधर पूर्वी और 7 सितम्बर को बीडीपीओ दफ़्तर जालंधर पश्चिमी और महितपुर में लगाए जा रहे हैं, जहाँ भाग लेने वालों को रोज़गार के अधिक से अधिक मौके मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि नियमित रोज़गार मेलों के इलावा ज़िलो में 9 से 17 सितम्बर तक मेगा रोज़गार मेला लगाया जा रहा है, जिस के अंतर्गत 9 सितम्बर को गुरू नानक नेशनल कालेज नकोदर, 10 सितम्बर को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, जालंधर, 13 सितम्बर को सीटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस, 15 सितम्बर को जनता कालेज करतारपुर और 17 सितम्बर को बी.डी.पी.ओ. दफ़्तर भोगपुर में रोज़गार मेले लगाए जाएंगे, जिन में नौजवानों को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए अलग -अलग नामी कंपनियाँ की तरफ से पहुँच की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here