अधिक से अधिक हों धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन-राजकुमार अरोड़ा/विजय ग्रोवर 

कपूरथला, (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा हनुमंत अखाडा में दस दिवसीय गणेश उत्सव भगती और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।इस दौरान बड़ी संख्या में शहर की सामाजिक,धार्मिक,राजनितिक संस्थाओ व शहर वासिओ द्वारा इस आयोजन में भाग लेकर भगवान श्री गणेश जी की वंदना कर रहे है।इस दौरान विभिन्न संकीर्तन मंडलों द्वारा भगवान गणेश की महिमा का गुणगान कर माहौल भक्तिमय बनाया जा रहा है।गणेश उत्सव के 6 वें दिन बजरंग दल के प्रभारी राजकुमार अरोड़ा ने अपने परिवार सहित भगवान् श्री गणेश जी की आरती की।ऐसी तरह ग्रोवर ढाबे के मालिक विजय ग्रोवर ने अपने पूरे परिवार के साथ भगवान श्री गणेश जी की देश,प्रदेश व जिले की खुशहाली की कामना की।

Advertisements

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया व विश्व हिंदू परिषद के जिला उपप्रधान मंगत राम भोला  ने अतिथियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राजकुमार अरोड़ा व विजय ग्रोवर ने कहा कि आज के हालातों में लोक कल्याण के लिए धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन अधिक से अधिक होने चाहिए,अन्यथा मानवता के कष्ट बढ़ते ही जाएंगे।वेदों,संतों व धर्म संस्कारों से दूर होने के कारण ही आज का जीव भटक चुका है।राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि हम सभी को धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाते है।राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि धार्मिक आयोजन मन को शांति प्रदान करते हैं।उन्होंने कहा कि इसका जीता जागता उदाहरण है कि हम जब तनाव या किसी मुसीबत में होते है ओर अगर हम भगवान की शरण में चले जाते हैं तो मन को भारी सुकून मिलता है। तनाव मानो गायब होने लगता है।विजय ग्रोवर ने कहा कि आज के भाग दौड़ भरे माहौल में बड़ों के अलावा छोटे बच्चें भी तनाव में नजर आते है। इसलिए उनका अनुरोध है कि बच्चों को भी अच्छे संस्कार देकर उन्हें तनाव से मुक्ति दिलवाई जाए।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजू सूद,जिला अध्यक्ष नारायण दास,अखाड़ा प्रमुख बजरंगी,बजरंग दल जिला उपाध्यक्ष आनंद यादव,जिला उपाध्यक्ष दीपक मरवाहा,जिला प्रभारी चन्दर मोहन भोला,बजरंग दल के नेता संजय शर्मा,बजरंग दल नेता ईशांत मेहरा,सन्नी कुमार,अजय कुमार,रोहित शर्मा,मोहित जसल, राजकुमार अरोड़ा,विजय ग्रोवर,विजय यादव,विक्की शर्मा,रोहित शर्मा,मोहित कुमार,राजन कुमार,शेर गिल,अजय कुमार गुप्ता,निर्मल सिंह,प्रदीप कुमार, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here