जालंधर शिक्षकों के टीकाकरण में प्रदेश भर में अग्रणी : डिप्टी कमिश्नर

जालंधर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला जालंधर ने जिले के 97.74 प्रतिशत स्कूल स्टाफ के पूर्ण टीकाकरण को सुनिश्चित करके शिक्षकों के टीकाकरण में राज्य में अग्रणी स्थान हासिल किया है, जो स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। आज यहां डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि 7694 में से टीचिंग और नान- टीचिंग सहित अब तक कुल 7520 स्कूल स्टाफ का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा चुका है, जो राज्य में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल स्टाफ का निर्धारित समय के भीतर टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है, जिस के अधीन स्कूलों में विशेष शिविर लगाने के अलावा स्कूलों के नजदीक मोबाइल टीकाकरण शिविर भी आयोजित किए गए।           

Advertisements

डिप्टी कमिश्नर ने इस विशेष अभियान के तहत पूरे टीचिंग और नान- टीचिंग सटाफ को कवर करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पिछले महीने जिले भर में स्कूल स्टाफ के लिए 22 विशेष शिविरों का आयोजन किया गया था, जिस से यह व्यापक कवरेज संभव बन सकी। श्री थोरी ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्कूलों में सामाजिक दूरी और मास्क पहनने सहित कोविड-19 संबंधी उचित ववहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों को स्कूलों में रैंडम आर.टी. पी.सी.आर टैसट कराने को भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here