हमीरपुर में 10 स्थानों पर होगा प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण:डीसी

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 सितंबर को प्रदेशवासियों से वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिला में भी विशेष तैयारियां की जा रही हैं। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 10 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय परिसर, सभी एसडीएम एवं बीडीओ कार्यालय तथा जिला के समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय कार्यालय भी इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जिला हमीरपुर के लाभार्थियों से भी सीधी बात करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए हमीरपुर शहर के टाउन हॉल, ग्राम पंचायत चंगर के पंचायतघर, नादौन के गीता भवन, ग्राम पंचायत पनसाई के कार्यालय परिसर, तहसील परिसर सुजानपुर, तहसील परिसर टौणी देवी, मिनी सचिवालय भोरंज, पंचायत कार्यालय परिसर टिक्करी मिन्हासा, बीडीओ कार्यालय परिसर बिझड़ी और एसडीएम कार्यालय परिसर बड़सर में बड़ी एलईडी स्क्रीनें लगाने की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।

Advertisements

 देबश्वेता बनिक ने बताया कि एलईडी स्क्रीनों पर सीधे प्रसारण के अलावा जिला प्रशासन के फेसबुक पेज, यूटयूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोग यह कार्यक्रम देख सकेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में जिला हमीरपुर शुरू से ही अग्रणी बना हुआ है। वैक्सीन की पहली खुराक का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के साथ-साथ जिला में वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा भी 40 प्रतिशत से पार चला गया है जोकि अन्य जिलों के मुकाबले काफी ज्यादा है।  उपायुक्त ने कहा कि कोरोना रोधी टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश का देश भर में प्रथम स्थान पर आना हर प्रदेशवासी के लिए गर्व की बात है। हिमाचल की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री स्वयं प्रदेशवासियों से रूबरू होकर बधाई संदेश देंगे। जिलावासी इस कार्यक्रम को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाईव देखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचें। उपायुक्त ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here