बड़सर के डाकघर में भी बिकेंगे स्थानीय महिला समूहों के उत्पाद

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। उपमंडल मुख्यालय बड़सर के डाकघर के परिसर में भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र में स्थानीय स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री की जा सकेगी। शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी केडीएस कंवर ने इस महिला शक्ति केंद्र का उदघाटन किया।

Advertisements


उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध करवाने के लिए डाक विभाग के सहयोग से महिला शक्ति केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बड़सर में जिला का दूसरा महिला शक्ति केंद्र स्थापित किया गया है। इससे पहले हमीरपुर के मुख्य डाकघर में भी महिला शक्ति केंद्र खोला जा चुका है। इस अवसर पर मुख्य डाकघर हमीरपुर के प्रवर अधीक्षक भवानी प्रसाद, बड़सर के डाकपाल दया राम, लेखापाल मनोज पटियाल, बुंबलू के उप डाकपाल तिलक राज और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here