चांद रात को अंधेरे को दूर करता है उसी तरह अध्यापक अज्ञानता के अंधेरे को दूर करता है: लायन रणजीत राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लायसं क्लब होशियारपुर प्रिंस के लायन मैंबरों ने डिस्ट्रिक चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा की अगुवाई में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ख्वासपुरहीरां, सरकारी एलीमैट्री स्कूल ढोलणवाल, सरकारी एलमैंट्री स्कूल अटलगढ़ में अध्यापक डे मनाया और 51 अध्यापकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा ने कहा कि अध्यापक का दर्जा समाज में सबसे ऊंचा है क्योंकि अध्यापक ज्ञान बांटता है। अध्यापक से ज्ञान प्राप्त करके बच्चे जीवन में सफल होते है और आज हमारे देश में जितने भी अधिकारी, साईंसदान है वह अध्यापक की बदौलत ही है। जैसे चांद रात के अंधेरे को दूर करता है उसी तरह अध्यापक अज्ञानता के अंधेरे को दूर करता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अध्यापक डे भारत के राष्ट्रपति डा. राधा कृष्णन के जन्मदिवस मौके मनाया जाता है, लेकिन इस मौके पर भारत की पहली महिला अध्यापिका सवितरी बाई फूले जी को भी याद करना चाहते है जिन्होंने 19वीं सदी में महिलाओं के लिए शिक्षा की नींव रखी जब महिलाओं को पढ़ाई से दूर रखा जाता था उन्होंने महिलाओं को हक दिलवाने के लिए प्रयास किए जो कामयाब भी हुए। इस अवसर पर क्लब प्रधान लायन रत्न चंद ने विद्यार्थियों को अध्यापक का सम्मान बरकरार रखने बारे कहा कि विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच रखनी चाहिए और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए। इस अवसर पर क्लब प्रधान रत्न चंद, उपप्रधान लायन रणधीर सिंह मैनेजर, पीआरओ लायन डा. रणदीर सिंह, स्पैशल क्लब सचिव लायन तजिंदर सिंह विरदी, प्रिंसीपल रमनदीप कौर, लैक्चरार प्रीती सोनी, लैक्चरार अनुपम कंवर, कमल छाबड़ा और अन्य अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here