सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने सरकारी स्कूल में मनाया अध्यापक दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सी.जे.एम-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी अपराजिता जोशी की ओर से अध्यापक दिवस पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बागपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ अध्यापक दिवस भी मनाया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अध्यापक का विद्यार्थियों की जिंदगी में विशेष महत्व होता है। उन्होंने कहा कि अध्यापक का हमारी जिंदगी को बेहतर बनाने में बहुत बड़ा योगदान है जो हमें एक अच्छे भविष्य की नींव रखने में सहायता करते हैं। इस मौके पर विद्यार्थियों की कार्ड मेकिंग, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई और प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को पुुरुस्कृत भी किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर आने वाली प्रभजोत कौर, दूसरे स्थान पर रोमन व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रभजोत भारद्वाज को अपराजिता जोशी की ओर से पुरुस्कार वितरित किए गए।

Advertisements

सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी ने इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह नि:शुल्क कानूनी सहायता का लाभ लिया जा सकता है व साथ ही पर्मानेंट लोक अदालत, जिसमें बिजली, पानी, बीमा व बैंकों के केस व अन्य जन उपयोगी से संबंधित केसों को लगाकर इस अदालत का अधिक से अधिक फायदा लिया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में पौधे लगाए ताकि वातावरण स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल शोभा शर्मा, लीगल लिटरेसी क्लब के इंचार्ज व समूह स्टाफ के अलावा जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी होशियारपुर से पवन शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here