उपायुक्त ने बड़सर का दौरा कर विकासात्मक योजनाओं की ली जानकारी

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बड़सर उपमंडल का दौरा करके विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया तथा क्षेत्र में प्रस्तावित बड़ी योजनाओं के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने मैहरे में मिनी सचिवालय के लिए प्रस्तावित साइट का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मिनी सचिवालय के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। देबश्वेता बनिक ने बड़सर में बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से कहा कि वे इसके लिए भी सभी औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरी करें।

Advertisements


उपायुक्त ने एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को आम लोगों से संबंधित सभी समस्याओं और आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए, ताकि इन लोगों को दफ्तरों के बार-बार चक्कर न काटने पड़े। इस अवसर पर एसडीएम शशि पाल शर्मा, राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष मिनी सचिवालय, बस स्टैंड और अन्य विकासात्मक कार्यों से संबंधित विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here