जनता की सेवा को समर्पित हूं और रहूंगा: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जनता ने जिस विश्वास और प्यार के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयासरत हूं। क्योंकि मैं पूरी तरह से जनता की सेवा को समर्पित हूं और रहूंगा। यह शब्द कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने अजीत नगर वैल्फेयर सोसायटी असलामाबाद को शमशानघाट के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की ग्रांट का चैक भेंट करते हुए कहे। कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने पानी, सीवरेज, गलियां एवं नालियां तथा सडक़ों के साथ-साथ कुछ ऐसी मौलिक जरुरतें भी हैं जिन्हें पूरा करना सरकार का कर्तव्य है। इसलिए जनता की समस्याओं का समाधान करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य रहै। जिसके लिए वह सदैव तत्पर रहते हैं।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने कहा कि असलामाबाद के निवासियों ने शमशानघाट संबंधी समस्या से उन्हें अवगत करवाया था तथा उन्हें खुशी है कि यह कार्य मोहल्ला निवासियों द्वारा ही करवाया जाएगा। जिसके लिए सरकार से उन्हें ग्रांट जारी की गई है। इस मौके पर पार्षद मुखी राम एवं सोसायटी पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री अरोड़ा का ग्रांट जारी करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर रिटायर्ड डीएसपी मलकीत सिंह, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, सोहन सिंह, गुरदियाल सिंह बद्दण, निर्मल सिंह, कशमीरी लाल, राज कपूर, डा. काबल सिंह, महिंदर सिंह कैंथ, राजिंदर पाल, जगजीवन सिंह, अमरजीत बब्बू, अमरिंदर सिंह काका, कृष्ण गोपाल, तरसेम लाल, बलदेव सिंह, रवी ढाडा, सतनाम सिंह सैनी, गुरपाल सिंह, दियाल चंद ढाडा, नछत्तर सिंह, परमजीत सिंह, शिव कुमार इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here