डेंगू से बचाव हेतु पार्षद गितिका अरोड़ा ने वार्ड 41 में करवाई फागिंग


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप से वार्ड-41 के वासियों को बचाने के लिए पार्षद गितिका अरोड़ा द्वारा फागिंग करवाई गई। इस मौके पर गितिका अरोड़ा ने बताया कि डेंगू के प्रभाव को देखते हुए वार्ड के लगभग हर मोहल्ले एवं गली में फैगिंग करवाई गई है तथा जो इलाके रह गए हैं उनमें भी जल्द फागिंग करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जैसा कि सभी जानते हैं कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है तो इसलिए घर में गमले, टायर व छत आदि पर पड़ी कबाडऩुमा वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होना दें।

Advertisements

ऐसा करके हम खुद व दूसरों को डेंगू से बचाने में सफल हो पाएंगे। गितिका अरोड़ा ने वार्ड वासियों से कहा कि अगर वार्ड की कोई गली व मोहल्ला फागिंग से रह गया हो तो उनके ध्यान में लाएं ताकि समय पर फागिंग करवाकर डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके। उन्होंने फागिंग करने पहुंची निगम टीम का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here