मेरी नकली फेक फेसबुक आई-डी बनाकर पैसे मांगने वाले से रहें सावधान: जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जहां अपनी बात रखने का सबसे उत्तम माध्यम माना जाता है तथा लंबे समय से न मिलने वाले दोस्तों को मिलता है वहीं इसके काफी दुष्प्रभाव भी हैं। अगर आप अपनी आई-डी के प्रति सुचेत नहीं हैं तो कोई हैकर या कोई शातिर आपकी आईडी हैक या नकली बनाकर लोगों से पैसे भी ऐंठ सकता है। ताजा समाचार में आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज ब्रह्मशंकर जिम्पा की किसी ने जाली फेसबुक आई-डी बना ली और अब वह लोगों से पैसे मांग रहा है।

Advertisements

जिसकी भनक लगते ही जिम्पा ने शहर निवासियों एवं अपने फोसबुक फ्रेंडस से अपील की है कि वह फेक आई-डी व उसे बनाने वाले से सावधान रहें तथा अगर कोई उनसे पैसे की डिमांड करता है तो इस संबंधी पहले उनसे फोन पर बात कर लें उसके बाद ही कोई निर्णय लें। उन्होंने कहा कि वह इस संबंधी पुलिस को शिकायत देंगे तथा जिसने में भी यह किया होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here