चौहाल स्कूल में प्रिं. वैशाली चड्डा की देखरेख में मनाया गया पोषण सप्ताह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसिपल वैशाली चड्डा की देखरेख में पोषण सप्ताह मनाया गया  | इस मौके पर बच्चों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले भी करवाए गए | इस मौके गांव के सरपंच जसवंत सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए |  प्रिंसिपल वैशाली चड्ढा ने कहा कि शरीर के समुचित विकास और डेफिशियेंसी से बचने के लिए शरीर में पोषण बहुत आवश्यक है। सही पोषण  बीमारियों से बचने के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसीलिए हमारे आहार में उचित पोषण का सेवन आवश्यक है। परंतु देखा गया है कि कई बार  लोग पौष्टिक आहार और पोषण के महत्व को समझ नहीं पाते हैं और इसे नज़रंदाज़ कर देते हैं | लोगों के बीच पोषण की इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है|  इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को पोषण का महत्व समझाना  है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है। इसलिए लोगों को पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित करना आवश्यक और महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसका उद्देश्य खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए सही तरह के भोजन का सेवन करने पर केंद्रित है | पोषण स्वास्थ्य और विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर जसप्रीत कौर तथा रजनीश डडवाल ने कहा कि बच्चों को शुरू से ही सही भोजन उपलब्ध करवाना चाहिए क्योंकि जब शरीर का विकास हो रहा हो तब उनका भोजन संतुलित होना चाहिए ताकि शरीर मे जरूरी तत्व मौजूद रहे | इस मौके पर एडवोकेट नवजिंदर बेदी, लेक्चरर संदीप कुमार सूद ,लेक्चरर पूनम विरदी ,एनसीसी के प्रोग्राम अधिकारी अंकुर शर्मा, सुनीता, हरप्रीत कौर तथा रजत शर्मा आदि भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here