गांव मरनाईया में नई रोशनी के तहत प्रशिक्षण शिविर शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव मरनाईया जिला होशियारपुर पंजाब में श्रीमती सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत 6 दिवसीय मुफ्त प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन सुबह नो बजे आरम्भ हुआ। जिसमें प्रतिभागियों को नई रौशनी की पुस्तिका, कॉपी, कलम और किट मुफ्त दी गई। जिसमें प्रवक्ता पूजा शर्मा ने सुबह के स्तर में महिलाओं में नेतृत्व विकास विषय पर पूरे विवरण के साथ प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी एवं ज्ञान प्रदानं किया। 11 बजे प्रतिभागियों को चाय वितरित की गई और दोपहर को प्रतिभागियों को भोजन करवाया गया। भोजन के बाद में दूसरे स्तर में सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन के लिए हिमायत विषय में पूरी जानकारी दी गई। इस मौके पर पूजा शर्मा ने बताया कि महिलाओं का सशक्तीकरण न केवल सामाजिक समानता के लिए जरूरी है बल्कि यह गरीबी उन्मूलन, आर्थिक विकास, और सभ्य समाज की मजबूती के लिए भी उतना ही जरूरी है।

Advertisements

महिलाएं एवं बच्चे किसी गरीबी से जूझते परिवार में सबसे अधिक पीडि़त होते हैं और इसलिए उन्हें मदद की सबसे अधिक जरूरत होती है। महिलाएं खास कर माताओं का सशक्तीकरण तो और भी अधिक जरूरी होता है क्योंकि परिवार की वे धुरी होती हैं और वे ही बच्चों की परवरिश, पालन-पोषण और उनके व्यक्तित्व को गढऩे की असली जिम्मेदारी उठाती हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि भारत सरकार की स्कीम नई रौशनी (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के अंतर्गत यह शिवर 16 सितंबर से 21 सितंबर तक गांव मरनायिया होशियारपुर में 25 महिलाओं को नेतृत्व विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। रोजाना नए-नए विषयों पर अलग-अलग माहिरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रतिभागियों ने पूरे विषयों को ध्यानपूर्वक सुना एवं कहा कि ऐसे कैंप लगते रहने चाहिए ताकि इन विषयों के बारे में जागरूकता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here