मोदी ने भारत की पहचान विश्व पटल पर बनाई: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में 20दिन तक चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान का आगाज़ किया गया।इस मौके पर जिला भाजपा कार्यलय में प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु व स्वास्थ्य के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।जिसमें हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना,पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए।जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि विश्व पटल पर भारत की नई पहचान बनाने वाले साहसिक व यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को समर्पित सेवा और समर्पण अभियान आज से शुरु हो कर 7अक्टूबर तक चलेगा।7अक्टूबर को उन्हें बतौर प्रशासक के रूप काम करते हुए 20 साल पूरे होंगे।जिसमे उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री का दायित्व निभाते हुए अनेकों मिसाल पैदा की और अब देश प्रधानमंत्री बन दूसरी पारी में भी विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है।ऐसे महान नेता भाजपा के नही अपितु देश की धरोहर है।आगामी 20दिनों में भाजपा प्रत्येक सेवा कार्यों को बूथ स्तर पर लेकर जाएगी।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनप्रिय नेता है।जिनके शरीर का कण-कण जीवन का हर-पल देश,गांव किसान,गरीब,वंचित, शोषित,महिलाओं, व दलित समाज की भलाई के लिए समर्पित है।केंद्र में दूसरी बार सत्ता संभालते कोरोना महामारी ने जिस तरह पूरे देश को अपनी गिरफ्त में लिया उस समय बड़े सयंम और साहस के साथ उन्होंने देश को संभाला और बाकी देशों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत की।उनका सिख समाज के प्रति जो प्यार और विश्वास है किसी से छुपा नही है।सिख समाज की भलाई के लिए उन्होंने अनेकोनेक काम किए।जिसके लिए समय समय पर सिख ने उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी किया।हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि दूरदर्शी व्यक्तित्व के मालिक प्रधानमंत्री मोदी का जनता के प्रति समर्पण  सबका साथ सबका विश्वास और प्रथम राष्ट्र बाकी सब कुछ बाद में उनका 20साल का शासन सूत्र है।

उन्होंने कहा कि मोदी जी का एक ही लक्ष्य है भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है।अपने 20 साल के प्रशासकीय काल मे उन्होंने ऐसे 50 ऐतिहासिक काम किए है जिसके लिए उन्हें देश की जनता हमेशा याद रखेगी।इस मौक़े मीनू सेठी,नीति तलवाड़,अर्चना जैन,सुरिंदर कौर,कुलवंत कौर,नरिंदर कौर,बिंदु सूद,मीना सूद,सुनीता देवी,संतोष वशिष्ठ,डॉ बिन्दुसार शुक्ला,प ओंकार नाथ,विजय सूद,अश्वनी गैंद,सुरिंदर भट्टी,आनदवीर सिंह,भारत भूषण वर्मा,एडवोकेट डीएस बागी,शिव कुमार काकू,अशोक शोकी,संजू अरोड़ा,राजा सैनी,गौरव गर्ग,अंकुर वालिया,कमलजीत सेतिया,कर्मबीर बाली,कृष्ण अरोड़ा,कर्ण कपूर,विनय कुमार,यशपाल सरदाना,राजकुमार, परविंदर सिंह बजाज,अमरजीत सिंह लाडी,पाल सिंह,अंशुल जैन,संजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here