कांग्रेस को अब कोई फरिशता नहीं बचा सकता: बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई यहां गिरा कोई वहां गिरा, गीत की यह पंक्तियां कांग्रेस पर पूरी तरह सटीक बैठती हैं। लेकिन कांग्रेस को यह बात समझ लेनी चाहिए कि वे कोई भी चेहरा ले आए, लेकिन अब पंजाब की जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है और न ही कोई फरिशता कांग्रेस को बचा सकता है। यह बात भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। भाटिया ने कहा कि जनता कांग्रेस का बिस्तर गोल करने का मन बना चुकी है तथा यह सारा मंजर आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिल जाएगा।

Advertisements

कांग्रेस लीडरशिप खुद यह मानती है कि 5 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया तथा अब 2-4 माह में कौन सा तीर मार लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नए मुख्यमंत्री चुनाव के पांच महीने पहले ऐसी कौन की जादू की छड़ी ले आएंगे कि वह सभी वायदे पूरे कर देंगे। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस का अंतरकल्ह जग जाहिर हो चुका है तथा जिस पार्टी में आपसी समंवय ही नव हो वह जनता का क्या भला कर सकती है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि पंजाब में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाया जाए ताकि पंजाब की जनता को राहत मिल सके और कांग्रेस की झूठे राज से मुक्ति मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here