गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट की बरसी पर साइकिल रैली का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब साकईकलिस्ट आर्गेनाईजेशन ने संयुक्त किसान मोर्चा होशियारपुर को साथ लेकर गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट की 60वीं बरसी के अवसर पर शहीद उद्यम सिंह पार्क होशियारपुर से चल कर गदरी बाबा के पैतृक गांव कोटला नौध सिंह तक साईकल रैली का अयोजन किया। इस रैली को एडवोकेट एस.पी.राणा., सुखदेव सिंह ढिल्लों तथा अशोक पुरी ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। सभी साईकलिस्ट रोमेश कुमार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डीनेटर तथा साथी गुरमेश सिंह की रहनुमाई में चलते हुए पहले ठहराव बस स्टैंड हरदोखानपुर पहुंचे। यहां पर शिव नामदेव अपना घर के संचालक स. नरिंद्र सिंह जस्सल ने रैली में भाग लेने बालों को जल पान करवाया तथा शुभकामनाएं देते हुए आगे के लिए रवाना किया। दूसरा ठहराव टोल प्लाज़ा लाचोवाल था, वहां पर किसान आंदोलन के चल रहे धरने की ओर से स. ओंकार सिंह धामी तथा उनके साथियों ने साईकलिस्टों का स्वागत किया। यह साईकल रैली अंत में गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट सीनियर सैकेंडरी स्कूल कोटला नौध सिंह पहुंची।

Advertisements

यहां पर गांव के दलजिंद्र ग्रेवाल एडवोकेट, सरपंच परविंद्र सिंह, जरनैल सिंह, सर्बजीत सिंह तथा गुरदीप सिंह ने सभी साईकल सवारों का स्वागत किया। इसके पश्चात गदरी बाबा हरनाम सिंह टुंडीलाट को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में एक गोष्ठी की गई। इस अवसर पर अशोक पुरी ने बताया कि देश की अज़ादी में गदर लहर का अहम योगदान है जिसमें हरनाम सिंह टुंडीलाट ने अमरीका में करतार सिंह सराभा और उनके साथियों के साथ देश की अज़ादी के लिए चलाये जाने बाले संघर्ष में अहम योगदान दिया, जिसमें बम बनाते हुए उनका एक हाथ उड़ गया था जिस कारण वो टुंडीलाट के नाम से जाने गए। इस अवसर पर साथी गुरमेश सिंह ने कहा कि गदर लहर के आज़ादी संग्राम से लेकर अब तक देश के लोग पूर्ण आज़ादी और देश को विकसित करने के लिए मानवीय मुल्यों की रक्षा के लिए संघर्षशील हैं। हमें संघर्ष करते हुए अपनी आज़ादी संग्राम की परंपराओं तथा आदर्शों को याद रखना चाहिए। इस अवसर पर एडवोकेट एस.पी.राणा, डॉ. सुखदेव सिंह ढिल्लों, सरपंच परविंद्र सिंह ने भी अपने विचार पेश किए । मंच संचालन का कार्य एडवोकेट डी.एस.ग्रेवाल ने बखुबी से निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here