विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने पेश किए वैज्ञानिक मॉडल

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी मिडल स्कूल खोखर दवाखरी में विभागीय दिशा निर्देश अनुसार विद्यार्थियों की विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने के लिए साइंस मेला लगाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग तथ्यों व क्रियाओं पर आधारित वर्किंग मॉडल बनाकर अपनी साइंस प्रति रूचि का प्रदर्शन किया।

Advertisements

साइंस मेले के दौरान उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखविंदर सिंह व ब्लाक मेंटर अवतार सिंह ने विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए मॉडलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से बनाए गए अलग-अलग मॉडलों व विद्यार्थियों की ओर से किए गए प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए उन्हें और भी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान स्कूल स्टाफ मनदीप सिंह, मंजू भाटिया, गुरमेल सिंह, प्रदीप सिंह, बलविंदर कौर के अलावा विद्यार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here