रोटरी क्लब होशियारपुर ने पीडी आर्य स्कूल को कोविड हिदायतों संबंधी बोर्ड किए भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब होशियारपुर की तरफ सेे एक विशेष सैमीनार पीडी आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर में प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें विशेष तौर पर पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर जीएस बावा, सुरिंदर विज व डा. रजिंदर शर्मा कुमार अस्पताल उपस्थित हुए। इस अवसर पर रोटरी क्लब द्वारा उपस्थित बच्चों व अध्यापकों को कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के उपाए के बारे में विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डा. रजिंदर शर्मा ने विस्तारपूर्वक कोविड-19 के टीकाकरण के पश्चात बाकी नियमों तथा सरकारी हिदायतों की जानकारी दी तथा कहा कि बेशक लोगों को दो-दो टीके लग चुके है फिर भी सामाजिक दूरी बनाकर ही चलना है तथा सैनिटाइजर व साफ-सफाई का ध्यान रखते रहना है।

Advertisements

इस अवसर पर प्रधान रजिंदर मोदगिल ने रोटरी की तरफ से 10 फलैक्सें जिस पर कोरोना नियम लिखे हुए हैं सभी कक्षाओं के आगे रखने के लिए स्कूल को भेंट किए। अंत में स्कूल प्रिंसीपल टिमाटनी अहलुवालिया ने रोटरी क्लब द्वारा स्टॉफ व बच्चों को सैमीनार लगाकर जागरूक करने के लिए विशेष धन्यवाद किया। इस अवसर पर आईएमए पंजाब के पूर्व प्रधान डा. रजिंदर शर्मा, विश्वामित्र, सुमन नैय्यर, योगेश चंद्र, अशोक जैन, चतुरभुज बेेदी, लैंपी अहलुवालिया, नीरजा सूद, प्रो. शाम सुंदर सूद आदि मौजूद थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here