पूर्व सीएम धूमल ने टौनी देवी में 25 लाभार्थियों को बांटे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन बैग

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को टौनी देवी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के छह जिलों के लाभार्थियों का वर्चुअल संवाद लाइव देखा। इस मौके पर उन्होंने 25 लाभार्थियों को राशन के बैग भी वितरित किए। आप को बता दें कि केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने  शनिवार को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के छह जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत शिमला, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा और हमीरपुर के लाभार्थियों से संवाद किया। राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ शिमला में होने वाले इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए 140 स्थानों पर एलईडी स्क्रीन को लगाया गया था।

Advertisements

वहीं हमीरपुर जिला में 10 बड़ी स्क्रीन पर यह कार्यक्रम दिखाया गया। टौनी देवी खंड विकास कार्यालय के हाल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। हमीरपुर जिला के बणी से संबंधित लाभार्थी सरोज कुमारी से जब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जब संवाद कर रहे थे उन्होंने याद दिलाया कि कैबिनेट में मेरे सहयोगी अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला से ही हैं।

उन्होंने सरोज से सस्ते राशन, परिवार के सदस्यों और सेहत का हालचाल बड़ी आत्मीयता से पूछा। इस मौके पर एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा, भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कैप्टन रणजीत सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी बमसन विकास खंड के बीडीओ वीरेंद्र कौशल, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल, बीडीसी अध्यक्ष रीना देवी, सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, महासचिव पवन शर्मा, सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान , ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविन्द्र ठाकुर समाजसेवी विजय बहल सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here