रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल ने “बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” अवार्ड किया हासिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): चंडीगढ़ में आयोजित हुए “मेगा इवेंट्स” में रयात बाहरा इंटरनेशनल स्कूल को “बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” के लिए ऍफ़ ए पी स्टेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया हैं। एफएपी ( फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्ज असोसिएशन ऑफ पंजाब) उन स्कूलों को सम्मानित करता हैं जिनमें पंजाब के 23 जिलों में देश की अगली पीढ़ी को पूर्ण ऊंचाइयों तक ले जाने की क्षमता होती हैं। इस  मौके पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक पदमश्री सुरजीत पातर ने स्कूलों को  समान्नित किया।

Advertisements

इस  मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. ए पी सिंह चावला ने समूह स्टाफ के साथ अपनी खुशी साँझा करते हुए कहा कि इस समारोह में कुल 701 स्कूलों ने भाग लिया था  “यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात हैं कि हमारे स्कूल को यह अवार्ड मिला इसके समूह सटाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि हम बच्चों के अभिभावकों को आश्वासन देते है कि भविष्य   में बच्चों को और भी सुविधाएँ दी जाएँगी जिससे उनका  सर्वपक्षीय विकास हो सके। इस मौके पर ग्रुप के चेयरमैन  गुरविंदर सिंह बाहरा व् कैंपस डायरेक्टर डॉ चंद्र मोहन ने इस प्राप्ति  पर स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई दी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here