अरुणा चौधरी ने राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री के तौर पर पद संभाला

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन विभाग की कमान मिलने के बाद आज मुख्यमंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी और उप मुख्यमंत्री श्री ओ.पी. सोनी की उपस्थिति में पंजाब सिविल सचिवालय-1 में अपना पद संभाला। श्रीमती चौधरी ने अपने ऊपर विश्वास जताने के लिए पार्टी आलाकमान और मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पहले की तरह राज्य के लोगों की निरंतर सेवा करते रहेंगे और अपनी समूची जि़म्मेदारियों को समर्पण और लगन से निभाएंगे।

Advertisements

उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार समाज के समूह वर्गों के लोगों के कल्याण और विकास के लिए हमेशा तत्पर है और लोगों के घरों तक सरकारी सेवाएं पहुँचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। श्रीमती अरुणा चौधरी ने विशेष तौर पर कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए एक-एक वादे को पूरा करेगी और इसके लिए वह पहले की तरह ही जी-जान से कोशिशें जारी रखेंगे।   इस मौके पर अन्यों के अलावा सांसद श्री जसबीर सिंह डिम्पा, श्री हरजोत कमल और श्री दविन्दर सिंह घुबाया (दोनों विधायकों) के अलावा पारिवारिक सदस्यों में उनके पति श्री अशोक चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पुत्र श्री अभिनव चौधरी और समर्थक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here