पंजाब सरकार के पुनर्गठन में राजपूत समाज की अनदेखी कांग्रेस को पड़ेगी भारी: परमवीर पम्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब स्टेट कोपरेटिव एग्रीकल्चर बैंक के पूर्व उपचेयरमैन तथा राजपूत सभा कैलीफोरनिया के अध्यक्ष ठाकुर परमवीर पम्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब सरकार के पुनर्गठन में राजपूत समाज की अनदेखी की है। जिसका खामियाजा उसे आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजपूत समाज ने सदैव धर्म और समाज की रक्षा के लिए अग्रणीय होकर लड़ाईयां लड़ी हैं और आज भी देश पर संकट के समय राजपूत हमेशा आगे की पंक्ति में खड़े मिलते हैं। लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राजपूत समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व न देकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Advertisements

परमवीर पम्मा ने राजपूत विरादरी से अपील की कि वह अपने राजनीतिक हकों के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाएं ताकि कांग्रेस ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियां भी राजपूत बिरादरी को अनदेखा न कर सकें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब में जो हालात पैदा कर दिए हैं उससे आने वाले चुनाव में उसने पहले ही जीती ही पारी को हार में खुद ही बदल लिया है तथा ऊपर से राजपूत बिरादरी को अनदेखा करके हार और पक्की कर ली है। इसलिए कांग्रेस की भलाई इसी में है कि वह राजपूत समाज के प्रतिनिधि को सरकार में प्रतिनिधित्व दे ताकि समाज का सम्मान बना रहे और वह कांग्रेस का साथ दे सकें, अन्यथा कांग्रेस की उलटी गिनती शुरु हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here