…अब सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के बाहर वाहन पार्क किया तो खैर नहीं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के आसपास अवैध तौर पर वाहन खड़े करने का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी कई लोग अस्पताल के मुख्य गेट पर वाहन खड़े करने से टल नहीं रहे थे। जिसके चलते लोगों को अस्पताल में आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

Advertisements

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्र्रशासन ने बुधवार को सख्त कदम उठाते हुए गेट के समक्ष पार्क किए वाहनों को उठाया और उनके चालान काटे। इंस्पैक्टर बलविंदर जौड़ा ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख मैडम अमनीत कौंडल के निर्देशों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने वाहन ढंग से पार्क करें ताकि यातायात में किसी तरह का व्यवधान न पड़े। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल के मुख्य गेट के समक्ष किसी को भी वाहन पार्किंग की आज्ञा नहीं है तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो उनके वहान जब्त किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here