परमजीत सचदेवा ने अपनी पोती रिशेल सचदेवा का जन्मदिन स्पैशल बच्चों के साथ मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सलाहकार परमजीत सचदेवा ने अपनी पोती का जन्म दिन स्पैशल बच्चों के साथ मनाया। सुश्री रिशेल सचदेवा ने स्पैशल बच्चों के संग जन्मदिन का केक काटा। सचदेवा परिवार ने स्कूल के प्रांगण में पौधा भी लगाया। आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स. मलकीत सिंह महेरु ने सचदेवा परिवार को रिशेल सचदेवा के जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि सचदेवा परिवार के सभी सदस्य अपनी खुशियां स्पैशल बच्चों के साथ मनाते हैं। इस अवसर पर स्पैशल बच्चों के लिए लंगर का प्रबंध किया गया। डिप्लोमा विद्यार्थी, सोसायटी सदस्य और स्कूल स्टाफ के लिए भी लंगर का प्रबंध किया गया था। स्पैशल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

Advertisements

इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर  सोसायटी की कार्यकारिणी के सदस्य स. मस्तान सिंह ग्रेवाल ने सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सदस्य हरमेश तलवाड़, राम आसरा, राम कुमार, रणबीर सचदेवा, तनिश्का सचदेवा, तियारा सचदेवा, नमन बंग, सोम्या पोदार, डविना छाबड़ा, साहिल तलरेजा, परमजीत सिंह सचदेवा, कोऑर्डीनेटर बरिंद्र कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा, स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here