चित्र-विचित्र भाईयों ने श्रीकृष्ण भजनों से बांधा समय, झूम उठे श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम कृष्ण संकीर्तन मंडल होशियारपुर की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 30 अगस्त को बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ श्री केशो मंदिर (श्री शक्ति मंदिर) में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की पहली संध्या के दौरान बाबा श्री चित्र-विचित्र भाईया जी महाराज ने अपनी मधुर वाणी से गाए भजनों से उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान उन्होंने भजनों एवं ज्ञान की ऐसी गंगा बहाई कि हर कोई प्रभु भक्ति से भर उठा।

Advertisements

इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या में हाजिरी लगवाई। इस अवसर पर संचालक नारायण दास सरदाना, प्रधान शाम सुन्दर मोदगिल एवं महामंत्री विनोद कपूर सहित अन्य गणमान्यों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। प्रधान शाम सुन्दर मोदगिल ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 3 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने शहर निवासियों और प्रभु प्रेमियों से अपील की कि वे तय समयानुसार श्री शक्ति मंदिर पहुंचकर भजन संध्या का आनंद लें और प्रभु चरणों में बैठने का सौभाग्य प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here