श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी घर में बने मास्क करवा रही उपलब्ध

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से करोना के खिलाफ संघर्ष में लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है एवम समय समय पर कीटाणु मुक्त औषधि का छिडकाव करवा कर इलाकें को करोना से बचाने के प्रयास कियें जा रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में घर के बने हुये मास्क बनवा कर लोगों में बांटें जा रहे हैं। आज फिर संस्था दुवारा मास्क बनवाये गये ताकि जरूरतमंद लोगों को बंटवाये जा सकें जिसमें समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। संस्था की मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने कहा कि इस करोना वायरस से घबराने या आतंकित होने कि जरूरत नहीं है, इसमें सावधानी में ही बचाव है।

Advertisements

उन्होनें समझाया कि हमे इससें बचाव के लिए मुंह, आंख, नाक एवम् कानों को कम से कम हाथों से छुएं, बार-बार साबुन से हाथों को कम से कम 20 सेकेण्ड तक धोएं या कोई भी कीटाणु मुक्त औषधि का प्रयोग करे। कुछ भी खानें से पहले हाथों को अच्छी तरह साफ़ करेंं। संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि खांसते एवम् छिंकते समय मुंह को ढक कर रखें। भीड़ बाली जगहों पर जानें से बचें। अगर आप कहीं बाज़ार या कोई जरूरी सामान लेने कहीं जा रहे हैं तो मास्क का प्रयोग जरुर करें, चाहे घर के बने हुये मास्क हो। इसके इलावा इस कोरोना महामारी के खिलाफ संघर्ष में सभी को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को मानने एवम् सयम बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर छविल अख्तर, राजिंदर कौर, मनजीत कौर, मीना कुमारी, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here