सेना की मेंढर गनर्स द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए सम्मेलन का आयोजन

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। व्हाइट नाइट कॉप्र्स के आधीन सेना की मेंढर गनर्स ने उपजिला मेंढर और आसपास के सीमावर्ती गांवों के सभी पूर्व सैनिकों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें सेना अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों की समस्या को गंभीरता से सुनने के उपरांत उनका समाधान करने का आश्वासन दिया । सीमावर्ती क्षेत्र के अलग-अलग गांव से पहुंचे भूतपूर्व सैनिकों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारी जो दिक्कत परेशानियां हैं प्रशासन को गंभीरता से लेकर उनका समाधान करना चाहिए, लेकिन कुछ प्रशासनिक अधिकारी हमारी समस्याओं को नजरअंदाज करते हैं।

Advertisements

सेना आला अधिकारियों से मांग है कि हम भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। कार्यक्रम में मौजूद भूतपूर्व सैनिकों कहा सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष भर्ती का आयोजन किया जाए जिसमें हमारे बच्चे भर्ती होकर देश की रक्षा कर सकें बेरोजगार दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते हमारे बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और खासकर हम भूतपूर्व सैनिक परिवार को विशेष सुविधा भी दी जाए। भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन की अध्यक्षता कर्नल जावेद अहमद मीर द्वारा की गई। और अधिकारी ने कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कर दिया जाएगा। सीमावर्ती क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here