धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले पंजाबी अखबार पहरेदार के संपादक पर मामला दर्ज

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़)। माता चिंतपूर्णी के बारे में लुधियाना की एक पंजाबी अखबार पहरेदार में गलत टिप्पणी की गई थी, जिसकी विरोधता में विभिन्न शहरों में हिंदू संगठनों ने रोष जताया था और प्रशासन को लिखित शिकायत भी दी गई थी। अब अखबार पहरेदार के संपादक जसपाल सिंह पर धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने के जुर्म में 295ड्ड के तहत लुधियाना देहाती क्षेत्र थाना सिटी जगराओ में दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह केस हिंदू एकता मंच जगराव के प्रधान अमित शर्मा के बयानों पर दर्ज किया गया है।
अमित शर्मा ने कहा कि अकाली दल के प्रधान सरदार सुखवीर सिंह बादल ने दो दिन पहले हिमाचल स्थित माता चिंतपूर्णी जी के दरबार में माथा टेका था । जिसको लेकर लुधियाना में छपने वाली एक पंजाबी अखबार ने एक खबर लगाई थी जिसका हेडिंग को बेहद गलत ढंग से पेश किया था जिस पर अमित ने कहा कि अखबार ने गलत हेडिंग देकर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत की है। जालंधर के हिंदू लीडर शिवसेना हिंद के प्रधान ईशांत शर्मा ने कहा कि अगर अखबार के संपादक जसपाल सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह पूरे पंजाब में रोष प्रदर्शन करेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here