अकाली दल के मुकेरियां इंचार्ज सरबजोत साबी ने श्री रामलीला समागम दौरान शीश निवाया

मुकेरिया (द स्टैलर न्यूज़)। न्यू श्री राम ड्रामैटिक क्लब मौनसर मंदिर मुकेरियाँ में श्री रामलीला के सबंध में चल रहे समागम के दौरान अकाली दल के विधान सभा हलका मुकेरियां के इंचार्ज सरबजोत सिंह साबी विशेष तौर पर मंदिर में पहुँचे और मंदिर में नतमस्तक हुए। मंदिर में पहुँचने पर मंदिर समिति के प्रधान शशि कतना और ब्रिज लाल वर्मा की तरफ से सरबजोत साबी और उनकी टीम का स्वागत किया गया। सरबजोत साबी ने कहा कि भगवान श्री राम जी ने उस समय समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने के लिए बड़े फैसले लिए और उनको लागू भी किया और उन्होंने तब समाज को संदेश दिया कि जहाँ भी किसी के साथ अन्याय हो रहा हो वहाँ हमें मिलकर आवाज बुलंद करनी चाहिए क्योंकि बुराई का अंधेरा चाहे जितना मर्जी फैल जाए एक न एक दिन सच के सूरज के सामने उसकी हार जरूर होती है। उन्होंने कहा कि हमें आज भी भगवान श्री राम जी के संदेश को अपने समाज में लागू करने की बड़ी जरूरत है। साबी ने कहा कि न्यू श्री राम ड्रामैटिक क्लब मौनसर की तरफ से हर साल रामलीला के करवाए जाने वाले आयोजन के लिए वहं सारी टीम को बधाई देते हैं और भविष्य में भी इसी तरह हम सब मिलकर भाईचारक सांझ का सबूत देते हुए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल ने सूबे के हर वर्ग को हमेशा सम्मान दिया है और मौजूदा समय में भी पार्टी की हाईकमांड से लेकर छोटी-बड़ी ईकाईओं में समय-समय की जाने वाली नियुक्तियाँ इस तथ्य को साफ करती हैं कि अकाली दल सब धर्मों के लोगों की सांझी पार्टी है। साबी ने कहा कि आने वाले समय में अकाली दल-बसपा की सरकार बनने उपरांत उस सरकार में हर वर्ग के लोगों को प्रतिनिधता दी जाएगी ताकि सभी वर्गों के बराबर विकास को यकीनी बनाया जा सके। इस मौके पर मंदिर कमेटी की तरफ से सरबजोत साबी और उनकी टीम के सदस्यों का सम्मान भी किया गया।

Advertisements

इस मौके पूनम रत्तू एम.सी., राजेश रत्तू, अजय शर्मा, रमा, हैपी टांक, सुनील मोहना, प्रमोद महाजन, हेमंत कतना, विपन शर्मा, शिंदपाल, रमन, रोहत अरोड़ा, नरेश, अश्वनी शर्मा समेत ओर लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here