समाज सेवी कुलवंत सैनी व दलजीत ने गांव जल्लोवाल एलीमैंट्री स्कूल में डेंगू की रोकथाम के लिए करवाया छिडक़ाव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव जल्लोवाल के सरकारी एलीमैंट्री स्कूल में मलेरियां व डेंगू के बचाव के लिए समाज सेवी कुलवंत सिंह सैनी व दलजीत सिंह काला की तरफ से दवाई का छिडक़ाव करवाया गया। इस मौके पर कुलवंत सिंह ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने अभिभावकों को भी डेंगू व मेलेरियां से बचने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि घर एवं आसपास पानी जमा न होने दें। कीटनाशक दवा का छिडक़ाव घरों में अवश्य करवाएं और मच्छर से बचने के लिए घरों के दरवाजों खिड़कियों में जाली लगाएं। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।

Advertisements

टायर व पुराने बर्तन का पानी फेंक दें। कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने का पानी और दाना इत्यादि को प्रति सप्ताह साफ करें। इस मौके पर कुलवंत सिंह सैनी ने लोगों से अपील की है कि वह अपने अपने घरों मे दवाई का छिडकाव अवश्य कराएं और बीमारी को दूर भगाएं। इस मौके पर प्रिंसीपल सुरिंदर कुमार, जतिंदर सिंह, ज्योति, राजविंदर कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here