श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ का भोग डाला एवं कन्या पूजन किया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में नवरात्रों के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुर्गा सप्तशती पाठ का भोग डाला गया और कन्या पूजन करके प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्रधान रमेश अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने सभी को राम नवमीं की बधाई देते हुए कहा कि यह 9 दिन भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले मां दुर्गा और भगवान शिव की पूजा की थी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अष्टमी एवं नवमीं पर कन्याओं का पूजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में प्रत्येक त्योहार एवं उत्सव को बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है। उन्होंने समस्त शहर निवासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह वह दिन है जिस दिन अच्छाई की बुराई पर जीत हुई थी एवं हमें भी इस दिन अपने भीतर की एक बुराई को छोडऩा चाहिए और प्रम करना चाहिए कि हम अपने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here