विभिन्न गांवों के लोगों ने घेरा थाना टांडा, इंसाफ की मांग

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। इलाके के अलग अलग गांवों से आए लोगों ने इन्साफ नहीं मिलने के कारण पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए सड़क जाम की तथा पुलिस प्रसाशन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि धरनों तथा दबाव की राजनीती करने वाला किसान जत्थेबंदी का आगू किसान आंदोलन की आड़ में पुलिस को ब्लैकमेल करते हुए उनको मिलने वाले इन्साफ में रोड़ा बन रहा है तथा पुलिस धरनों के दबाव के कारण उन को इन्साफ नहीं दे रही है। इस मौके किसान जत्थेबंदी के आगू की धक्केशाही से सताए व्यक्तियों साहिब सिंह, सुखराज सिद्धू , परमजीत कौर पुलपुख्ता, जसरान सिंह, निक्कू रड़ा के साथ साथ कुलदीप सिंह देहरीवाल, सरपंच विजय कुमार, बलविंदर सिंह कलियाणपुर, रविसन व् अन्य वक्ताओं ने किसान जत्थेबंदी निजी झगड़ों तथा मसलों के ले कर धरने लगा कर पुलिस प्रसाशन पर दबाव बना कर जहां झूठे पर्चे करवा रही है वहीं इन्साफ का गला घोंट कर दर्ज मामलों को रद्द करवाने के लिए पुलिस को ब्लैकमेल कर रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने  आगू की ओर से धरनों के दबाव के चलते उनको इन्साफ नहीं दिया तो वह पुलिस स्टेशन टांडा के आगे पक्का मोर्चा लगाने को मजबूर होंगे। इस मौके सत्या सिद्धू, सरपंच गुरबक्श सिंह, परविंदर लाडी, हीरा भट्टी, हरमेश लाल, मलूक सिंह, वतार सिंह, मंटू, भीमा देहरीवाल, सुक्खा रड़ा, जगतार लड्डू, प्रीती, करनैल सिंह, लाडी, रविंदर सिंह, चंचल सिंह इत्यादि मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here