घाटी में आतंकी हमलों के बाद गैर कश्मीरी श्रमिक पलायन को मजबूर

श्रीनगर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। गैर कश्मीरियों को आतंकियों द्वारा टारगेट करने के बाद घाटी से प्रवासी श्रमिकों का पलायन तेज हो गया है। पहले शनिवार को 2 गैरकश्मीरियों की हत्या और फिर रविवार को 3 मजदूरों को गोली का निशाना बनाने के बाद बाहरी राज्यों से आए लोगों में डर का माहौल बन गया है। सोमवार को जब कश्मीर से गाडिय़ों का जम्मू पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो उनमें प्रवासी श्रमिक ही सबसे ज्यादा दिख रहे थे। बाहरी राज्यों से आकर रह रहे लोग स्थानीय लोगों के आश्वासन के बाद भी वहां रुकने को तैयार नहीं हैं। बता दें कि आतंकियों ने शनिवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के एक हॉकर अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी। वह गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता था। इसके बाद उसी दिन यूपी के कारपेंटर सगीर अहमद को गोली मार दी। अगले ही दिन रविवार को आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक मकान में घुस कर किराए पर रह रहे श्रमिकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस दौरान 2 श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। इन घटनाओं से गैर कश्मीरी लोग बहुत डरे हुए हैं और वह पलायन करने को मजबूर हो रहें हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here