इंडीपैंडस कप कराटे चैंपियनशिप में जगमोहन्स इस्टीच्यूट के कराटेकाज का शानदार प्रदर्शन

अखिल भारतीय कराटे प्रतियोगिता में दिव्याशी जोशी व करन ठाकुर ने जीते रजर्त पदक
होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़): जगमोहन्स इस्टीच्यूट आफ ट्रेडिशनल कराटे की होशियारपुर शाखा ने टीम जे.आई.टी.के पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडीपैंडस कप आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते। एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे प्रशिक्षक व जगमोहन्स इस्टीच्यूट आफ ट्रेडिशनल कराटे के संस्थापक सैनसाई जगमोहन विज फिफ्थ डिग्री, ब्लैक बैलट (यू.एस.ए.) ने बताया कि महासचिव शिहान भरत शर्मा के सुयोग्य नेतृत्व में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 28 राज्य केंद्र शासित प्रदेशों के कराटेकाज केसाथ आसाम राईफ्लज, सी.आर.पी.एफ.,भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) की टीमों ने भी भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय कराटेकाज करन ठाकुर व एस.डी. गल्र्स स्कूल की दिव्याशी जोशी ने इस प्रतिष्ठित कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया।

Advertisements

जबकि टीम जे.आई.टी. के शामिल रिया सिंह, प्रणव अग्रवाल और आदित्य बख्शी ने कांस्य पदक हासिल किए। आज जगमोहन इस्टीच्यूट आफ ट्रेडिशनल कराटे के होन्बू डोजो में सैनसाई जगमोहन विज के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह में उपाध्यक्ष एडवोकेट डा. दीपक शर्मा, जिला कराटे एसोसिएशन, होशियारपुर के संयोजक ठाकुर रणजीत सिंह और नई सोच के संस्थापक अश्विनी गैंद व कुलबीर सिंह ने कराटेकाज को पदक देकर सम्मानित किया। पंजाब का नेतृत्व करते हुए पूनीत बख्शी, दीपिका जोशी व तीक्षा सूद का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा। इस अवसर पर कराटेकाज के अभिभावकों के साथ चीफ कराटे कोच सैनसाई जगमोहन विज, सहायक कराटे कोच जसवीर कुमार व प्रिंस मेहमी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here