धक्केशाही से पक्की गली में मलवा फेंकने के विरुद्ध शिकायत लेकर तीक्ष्ण सूद के पास पहुंचे सुंदर नगर निवासी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुंदर नगर वार्ड नंबर 15,गली नंबर 3 में टाईलों  की पक्की गली के ऊपर मलवा फेंक कर उसका लेबल उलटाने  की कोशिश स्थानीय पार्षद की छत्रछाया में हो रही है। परंतु पार्षद मलबा डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करवा रहे ।  वार्ड नंबर 15 सुंदर नगर निवासी मोहम्मद कुर्बान के नेतृत्व में इस मामले की शिकायत लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री  तीक्ष्ण सूद के पास पहुंचे।  सूद द्वारा जारी प्रैस नोट में बताया गया  है कि मोहम्मद कुर्बान तथा  रविंदर  शर्मा, शत्रुघन दास, रामु, राजिंदर कुमार, मोहिंदर, समीर,गोविंदा, बलजीत कौर, तबसुम खातून, प्रीति कुमारी, संजय कुमार, गौरव कुमार  ने बताया कि गली नंबर 3 टाईलें लगाकर पक्की बनाई गई है।

Advertisements

परंतु कुछ शरारती तत्व अपने घर में जाने के लिए तथा पानी का बहाव रोकने के लिए पक्की गली के ऊपर मलवा फेंक कर उसका लेबल उलटाने की कोशिश कर रहे हैं।  मलवा फेंकने से  गली पर गंदे पानी का तालाब बन गया है। जिससे डेंगू मच्छर  पनप रहे हैं।  मोहल्ले के कई  लोग गंदगी के कारण बीमार हो चुके हैं। मोहल्ला निवासी बार-बार पार्षद  को भी कह चुके हैं तथा कमिश्नर नगर निगम के पास शिकायत दे चुके हैं, परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इसलिए उन्होंने अपनी समस्या की गुहार  तीक्षण सूद के पास लगाई है। सूद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्दी अधिकारियों पर दबाव बना कर सूंदर नगर की समस्या का हल निकाला जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here