कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकार दे रही विभिन्न स्कीमों का लाभ: डी.सी.

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात की अध्यक्षता में जिला बाल सुरक्षा यूनिट व बाल भलाई कमेटी के कामकाज संबंधी तिमाही समीक्षा बैठक की गई। बैठक की शुरुआत नवनियुक्त बाल भलाई कमेटी की चेयरपर्सन हरजीत कौर, सदस्य अमरदीप मलिक, पलविंदर सिंह, जगदीश मित्तर व पूजा रानी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य शालिनी गुप्ता व सदस्य रोहित शर्मा के साथ जान पहचान की गई। बैठक में बच्चों की संभाल के लिए बने सरकारी होम्ज, बाल भलाई कमेटी व जिला बाल सुरक्षा यूनिट के कार्यों पर चर्चा की गई।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान बताया कि कोरोना के कारण अनाथ व बेसहारा हुए बच्चों को भारत व पंजाब सरकार की ओर से जारी की गई अलग-अलग स्कीमों जैसे कि स्पांसरशिप फंड, आश्रित पेंशन, सरबत सेहत बीमा योजना, घर-घर रोजगार, स्मार्ट राशन कार्ड आदि का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में यदि किसी भी अनाथ, बेसहारा बच्चे की सुरक्षा व संभाल की जरुरत हो तो सीधे तौर पर बाल भलाई कमेटी के फोन नंबरों 9056132747, 9463219907, 9814764834 पर संपर्क कर सकते हैं या चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर 1098 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर की ओर से सुरक्षा व संभाल के लिए जरुरी बच्चों जैसे कि अनाथ, बेसहारा, गुमशुदा हालत में मिले बच्चे, बाल विवाह, यौन शोषण से पीडि़त बच्चों के केसों के निपटारे संबंधी बाल भलाई कमेटी व जिला बाल सुरक्षा यूनिट की ओर से की गई कार्रवाई संबंधी जानकारी दी गई। इसके अलावा गांव स्तरीय बाल सुरक्षा कमेटियों व ब्लाक स्तरीय बाल सुरक्षा कमेटियों की कारगुजारी संबंधी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान समूह सुपरिडैंट होम्ज की ओर से होम्ज में रह रहे बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। बैठक में मैडिकल अधिकारी सिविल अस्पताल होशियारपुर, डी.एस.पी, समूह सुपरिडैंट, लेबर इंस्पेक्टर, चाइल्ड लाइन होशियारपुर के प्रतिनिधि, समूह स्टाफ बाल सुरक्षा यूनिट व वन स्टाप सैंटर होशियारपुर से स्टाफ मौजूद था।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here