पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी ‘आग’

petrol-price-hike-india.jpg

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। तेल कंपनियों ने 2 दिन की राहत के बाद बुधवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर ‘आग’ लग गई है। देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ तो डीजल की कीमतें भी 37 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गईं। इस बढ़ोत्तरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 106.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.92 रुपए प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर हैं। देश के ज्यादातर हिस्सें में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 106.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 112.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 102.89 रुपए प्रति लीटर है। वहीं पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 102.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.64 रुपए पर बिक रहा है। राजस्थान के गंगानगर में ईंधन सबसे महंगे हैं। यहां पेट्रोल के लिए 118.23 रुपए तथा एक लीटर डीजल के लिए 109.04 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। सितंबर के अंतिम सप्ताह से ईंधन कीमतों की समीक्षा शुरू हुई है। तब से अब तक पेट्रोल का रेट 17 बार तथा डीजल का भाव 20 बार बढ़ाया जा चुका है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here